लखनऊ (जनमत) :- मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (मुख्यालय) में दिनांक 14.12.2024 को निदेशक (का0प्र0एवंप्रशा0) की अध्यक्षता में पेंशन अदालत का अयोजन किया गया। जिसमें 05 पेंशन प्रकरण प्रस्तुत किये गये। जिसमें 03 प्रकरण पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित तथा 02 प्रकरण व्यक्तिगत पेंशन से सम्बन्धित थे।
निदेशक (का0प्र0एवंप्रशा0) द्वारा उपरोक्त प्रकरणों पर जोकि प्रमुखतयः इन्दिरानगर, आलमबाग, राजभवन, परीक्षण खण्ड विकासनगर एवं ऐशबाग खण्ड सेे सम्बन्धित थे। उपरोक्त क्षेत्रों के सम्बन्धित अधिकारियों को प्रकरण पने स्तर से एक सप्ताह में निस्तारण कराकर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया एवं अन्य एक प्रकरण मुख्य अभियन्ता (जल विद्युत) से सम्बन्धित होने के कारण उसकी पत्रावली सम्बन्धित कार्यालय को उपलब्ध करा दी गयी है।
REPORT- SHAILENDRA KUMAR SHARMA…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…