संतकबीर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के जनपद संतकबीर नगर में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर आकाश तोमर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध और अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाबी मिली है. पुलिस ने अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोरो के गिरोह को गिरफ्तार किया हैं. वहीँ गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चार चोरी की मोटरसाईकिले भी बरामद की गयी है.
वहीँ गिरफ्तार किये गए एक अभियुक्त ने बताया की मोटरसाइकिलो की चोरी मिलकर करते थे. जिसमे से बजाज प्लेटिना दो महीने पहले खजनी से चोरी की थी जिस पर नम्बर प्लेट पर अंकित नम्बर कूटरचित है । यह गिरोह मिलकर गोरखपुर शहर से वाहन चोरी करता था और नम्बर प्लेट बदलकर गाड़ीयां बेच दिया करता था । अभियुक्तगनो ने बताया की हम गिरोह बनाकर मोटरसाइकिल चोरी कर अपना जीविकोपार्जन करते थे और चोरी किये गए वाहनों को बेच देते थे. कहीं न कहीं जनपद की पुलिस की मुस्तैदी के चलते एक बड़े वाहन चोरो के रैकेट का भंडाफोड़ हो गया.