सीतापुर(जनमत):- तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा ताजा मामला सीतापुर लखीमपुर मार्ग के पीरपुर के पास का है जहां आज सोमवार तड़के करीब ढाई बजे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर- ट्राली में टक्कर मार दी। सड़क हादसे में लकड़ी लदी ट्राली पर सवार चाचा-भतीजा सहित तीन लोगों की मौत हो गई। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित शाह महोली चौकी क्षेत्र में हुई दुर्घटना में ट्रक चालक सहित सात लोग घायल भी हुए हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
हरगांव थाना क्षेत्र के उमरी सलेमपुर गांव निवासी 11 लोग ट्रैक्टर ट्राली में लिप्टिस लकड़ी लादकर नगर क्षेत्र से गांव की ओर जा रहे थे। वाहन सवार करीब ढाई बजे शाह महोली चौकी क्षेत्र में पहुंचे, इसी दौरान लखीमपुर – सीतापुर मार्ग पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैण्टेनर ने टक्कर मार दी। जिससे अफरातफरी मच गई। मुख्य मार्ग पर हुए हादसे की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। ट्राली सवार हरगांव थाना क्षेत्र उमरी सलेमपुर निवासी इरशाद अली, अजमत अली, भजन, अल्ताफ, पिंटू, सरवन कुमार, हसमत अली, संतोष, राजू और ट्रक चालक रायबरेली जनपद के सरेनी थाना क्षेत्र स्थित सैदापुर निवासी देवेन्द्र को घायलावस्था में जिला पहुंचाया।
जिला अस्पताल लाए जाने पर चाचा इरशाद अली और भतीजा अजमत अली को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। राजू को गंभीर अवस्था में लखनऊ रेफर किया गया, जहां रास्तें में उसने भी दम तोड़ दिया।वही जिला अस्पताल में भर्ती ट्रक चालक देवेन्द्र ने पुलिस को बताया कि वह कोलकाता से बिस्कुट लादकर नेपाल बार्डर जा रहा था। दो रातों का जगा होने के कारण अचानक उसे झपकी आ गई और ट्रक टकरा गया। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।