प्रयागराज (जनमत) :- माफिया अतीक अहमद को आखिरकार गुजरात की अहमदाबाद जेल में शिफ्ट करने का रास्ता साफ हो गया है। वहीँ जानकारी मिल रही है कि अतीक अहमद को प्रयागराज की नैनी जेल में फिलहाल रखा गया है. वहीँ गुजरात सरकार ने इसे शिफ्ट करने को लेकर अपनी मंजूरी दे दी है। वहीँ आपको बता दे की अभी हाल ही में लखनऊ के व्यापारी से जेल में मारपीट करने के आरोपी अतीक अहमद पर कई अन्य गंभीर आपराधिक मामले भी चल रहे हैं। .
सुप्रीम कोर्ट ने 23 अप्रैल को अहमदाबाद जेल स्थानांतरित करने के निर्देश दिए थे। हालाँकि इसी के साथ शर्त यह है कि प्रदेश सरकार को पेशगी के तौर पर तीन लाख रुपये का ड्राफ्ट अहमदाबाद जेल के अधीक्षक के नाम देना होगा।अतीक के खाने, कपड़े, बिस्तर, दवाइयां, बिजली, पानी आदि का खर्च यूपी सरकार को तिमाही वहन करना होगा। पहली बार एडवांस के रूप में तीन लाख रुपये का ड्राफ्ट अहमदाबाद जेल के अधीक्षक के नाम बनवाकर देना होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने गुजरात सरकार से अनुमति मांगी थी। गुजरात सरकार से गृह विभाग ने अतीक को अहमदाबाद जेल स्थानांतरित करने के आदेश दिए थे लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते लगाई हैं।