अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर कंबल वितरण का हुआ आयोजन

UP Special News

अयोध्या/जनमत/18 दिसम्बर 2024। अयोध्या के कंधारी बाजार स्थित दारुल उलूम बहार शाह मदरसे के प्रांगण में अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले मशहूर समाज सेवी डॉ इरफ़ान खान ने कम्बल वितरण का आयोजन किया।

जिसमें मदरसे के 40 बच्चों को कम्बल वितरण कर अल्पसंख्यक दिवस कि बधाई दिया और बच्चों को शिक्षा पर जोर देकर पढ़ने और देश हित में कार्य करने कि प्रेणणा दिया। और सरकार से गुजारिश किया कि अल्पसंख्यक के हित में कार्य करें। और मदरसे के लिए ही हितकारी योजनाए दे। ताकि अल्पसंख्यक बच्चें उस योजना का लाभ लेकर आगे बढ़े और देश का नाम रोशन करे।

REPORTED BY AZAM KHAN

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR