अस्पताल में दबंगई करने वालों पर हुई “कार्यवाही”…

UP Special News

कुशीनगर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मुख्यालय के पड़रौना के एक निजी अस्पताल में दो मनबढ़ लोगों द्वारा मारपीट करने और पिस्टल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में  अस्पताल के पीड़ित कर्मचारी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज करतें हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.  आपको बता दे कि पड़रौना के एक निजी अस्पताल में अपने परिचित को दिखाने आये कुछ लोगो ने मामूली सी बात पर काउंटर पर बैठे लोगों से मारपीट शुरू कर दी थी. वही सीसीटीवी फुटेज में काउंटर पर बैठें कर्मचारियों से मारपीट करतें समय आरोपियों ने हाथ मे पिस्टल लेकर कर्मियों को धमकाते हुए भी नजर आयें थे.

वहीँ इस मामले में अस्पताल के  मालिक ने बताया कि इस घटना में मैंने बीच बचाव किया लेकिन आरोपियों ने सारी हदें पार कर दी. जिसके बाद इस प्रकरण में पीड़ित कर्मचारी द्वारा तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया हैं। वहीँ तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी  कर ली. वहीँ इस मामले में पुलिस अधिक्षक ने बताया कि पुलिस ने इस प्रकरण पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिए गया है और लहराये जाने वाले असलहे के बारे में भी जाँच पड़ताल शुरू कर दी गयी हैं।

Posted By :- Ankush Pal