आधी रात बैंक का सायरन मचने से मचा हड़कंप, आनन फानन में पहुंची पुलिस

UP Special News

हरदोई/जनमत/08 जनवरी 2025। आधी रात को अचानक बैंक का सायरन बजने से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।मामले की सूचना मिलने पर आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बैंक के सायरन बजने की सूचना बैंक कर्मियों को दी जिसके बाद बैंक कर्मी भी मौके पर पहुंचे और सायरन को बंद कराया। दरअसल टेक्निकल खराबी के कारण अचानक बैंक का सायरन बज गया जिसने पूरे क्षेत्र में हडकम्प मचा दिया। सब कुछ सही मिलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

बतादें कि हरदोई शहर में कोतवाली शहर के गांधी भवन के पास की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आधी रात को अचानक सायरन बजने लगा। आपात स्थित भांप कर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। इस दौरान सूचना पर बैंक कर्मचारी भी आ गए। सायरन बजने और बड़ी संख्या में पुलिस के पहुंचने से इलाके में हड़कंप की स्थित देखने को मिली।

हालांकि मौके पर जब तफ्तीश शुरू हुई तो पाया गया कि टेक्निकल खराबी की वजह से अलार्म बजने लगा था। जिसके बाद बैंक कर्मियों ने अलार्म को बंद कराया। क्षेत्राधिकारी नगर अंकित मिश्रा ने बताया कि पुलिस गस्त कर रही थी उसी समय गांधी भवन के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा से अचानक आलार्म बजने लगा था। जिस पर बैंक मैनेजर को सूचना दी गई। मौके पर बैंक कर्मचारी आकर बैंक को खुलवाकर पूरी चेकिंग की गई जिसमें टेक्निकल खराबी की वजह से ऐसा हुआ था उसके बाद राहात की सांस ली गई।

REPORTED BY SUNIL KUMAR

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR