इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान

UP Special News

दमकल विभाग की 5 गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

हरदोई/जनमत/19 दिसम्बर 2024। हरदोई में आज शहर के किनारे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। जिसके बाद अग्निशमन विभाग की 5 गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। इस दौरान शोरूम के अंदर रखा टीवी फ्रिज, एसी वाशिंग मशीन समेत लाखों का माल जल कर स्वाहा हो गया। पुलिस ने बताया आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है।

बतादें कि कोतवाली शहर इलाके के बिलग्राम चुंगी के पास विनोद कुमार शुक्ला का शुक्ला इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से शोरूम है। शोरूम के पीछे ही उनका गोदाम बना हुआ है। देर रात अज्ञात कारणों के चलते इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने गोदाम से धुआं उठता देखा तो गोदाम के मालिक को मामले की सूचना दी। जिसके बाद धुआं आग की विकराल लपटों में तब्दील हो गया। मामले की सूचना अग्निशमन कर्मियों को दी गई।इतनी देर में राधा नगर चौकी इंचार्ज विनोद शर्मा मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास स्थानीय लोगों के साथ मिलकर करने लगे।

जब तक अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचती तब तलक आग ने विकराल रूप ले लिया था। जिसके बाद पहुंची फायरबिग्रेड कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। अग्निशमन विभाग की 5 गाड़ियों से लगातार 3 घंटे तक पानी छोड़ा जाता रहा, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान पूरे इलाके में धुआं ही धुआं हो गया। स्थानीय लोगों में हड़कंप की स्थित उत्पन्न हो गई। गोदाम में रखा सारा सामान इस दुर्घटना में खाक हो गया। लाखों रुपए का नुकसान गोदाम मालिक को हुआ है। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर अंकित मिश्रा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर नारायण कुशवाहा भी पहुंचे। पुलिस अधियारियों ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

REPORTED BY SUNIL KUMAR

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR