कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का हुआ “आगाज”…

UP Special News

औरैया (जनमत) :- यूपी के  औरैय   कस्बा के अछल्दा के हरीगंज बाजार में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा ने कस्बा में भ्रमण कर महिलाएं भागवत कथा स्थल तक पहुंची जहां कलश की विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया। कस्बा के हरीगंज बाजार स्थित रेलवे क्रासिंग के निकट सात दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है।

जिसके आयोजन को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल महिलाओं व युवतियों ने नहर बाजार स्थित नहर से जल भरने के बाद कलश को सिर पर रखकर कस्बा के मुख्य मार्गो का भ्रमण करती हुई कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद कलश की स्थापना की गई। कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई। जगह जगह लोगों ने शोभायात्रा को रोककर दर्शन किए यह कथा सात दिनों तक चलेगी भागवत कथा के आयोजक ने बताया कि कथावाचक आचार्य महेश चन्द्र पाण्डे की ओर से श्रोताओं को सत्संगत का रसपान कराया जाएगा। भागवत कथा के परीक्षित सुरेश चन्द्र कौशल व प्रीती देवी ने कस्बा व क्षेत्र के लोगों से भागवत कथा में सम्मिलित होने की अपील की है इस दौरान कस्बा के समस्त भक्तगण मौजूद रहे।

REPORT- ARUN BAJPAYEE…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…