धूमधाम के साथ संपन्न हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह

UP Special News

औरैया/जनमत/13 दिसम्बर 2024। जिले में योजना के तहत ककोर जिला मुख्यालय के समीप स्थित तिरंगा मैदान में आयोजित विवाह समारोह में 203 जोड़े दांपत्य सूत्र बंधन में बंध गए। समारोह का शुभारंभ राज्यमंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने दहेज रहित शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि जो जोड़े आज दाम्पत्य सूत्र में बंध रहे हैं वह भविष्य में सुखमय जीवन व्यतीत करेंगे,यह मेरा आशीर्वाद है। उन्होंने नव दम्पति को वस्त्र व उपहार आदि भेंट करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

सदर विधायका गुड़िया कठेरिया ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब परिवारों की बेटियों की धूमधाम से शादी करने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाती हैं। जिससे उनको यह महसूस न हो कि वह गरीब हैं। सरकार द्वारा शादी के दौरान 35 हजार रुपये कन्या के बैंक खाते में जमा किये जाते हैं और 10 हजार रुपये कीमत के पायल, बिछिया, वस्त्र, बर्तन आदि दिये जाते हैं जबकि 6 हजार रुपये अन्य व्यवस्थाओं पर व्यय किये जाते हैं।

उक्त अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, पूर्व राज्यमंत्री लाखनसिंह राजपूत, जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम सहित खंड विकास अधिकारी व शादी के जोड़ों के अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

REPORTED BY ARUN BAJPAI

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR