नागरिकता कानून को लेकर बहराइच में प्रदर्शन

नागरिकता कानून को लेकर बहराइच में प्रदर्शन

UP Special News

बहराइच(जनमत):- नागरिकता कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में हुए प्रदर्शन के बीच बहराइच में भी इसके विरोध में जनसैलाब सड़क पर उतर आया और नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। हालांकि पहले से मुस्तैद भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकरियो को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन उन लोगों ने पुलिस  प्रशासन की अपील को ख़ारिज करते हुए उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

हालात बेकाबू होते इससे पहले ही पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ना शुरू किया जिसपर अराजक तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस दौरान हालात को काबू करने के साथ ही भारी पुलिस बल मौके पर डटा रहा।