पुलिस बनकर सर्राफा व्यापारी से 18 लाख की टप्पेबाजी

UP Special News

प्रतापगढ़/जनमत 14 नवम्बर 2024। प्रतापगढ शहर में भारत चौक पुलिस चौकी मकंदूगंज से महज कुछ कदम की दूरी पर दिनदहाड़े एक सर्राफा व्यवसायी को टप्पेबाजी का शिकार बना लिया गया। टप्पेबाज सोने के आभूषणों से भरा बैग ले गए। जिसमें करीब 18 लाख के जेवर थे। इस घटना को लेकर क्षेत्र के व्यापारियों में भय का माहौल है।

बतादें कि घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के मकन्दुगंज स्थित भारत चौक की है। प्रयागराज अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के पास लखनऊ के मातो श्री ज्वेलर्स से आए सर्राफा व्यवसायी शिव नारायण शुक्ला अपने बैग में 237 ग्राम सोने का सैंपल लेकर एक ज्वेलरी की दुकान पर जा रहे थे। तभी तीन से चार टप्पेबाजों ने पुलिस का रूप धारण कर उन्हें गुमराह किया और उनके बैग में रखा सोने का सैंपल, जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपये बताई जा रही है, चुरा लिया।

वारदात की घटना CCTV में कैद हो गई। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की उम्मीदें बढ़ गई हैं। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से व्यापारियों में खौफ है और वे पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। व्यापारी वर्ग का कहना है कि अगर ऐसी घटनाएं होती रहीं तो उनके व्यापार के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

REPORTED BY – VIKAS GUPTA

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR