फतेहपुर/जनमत/19 दिसम्बर 2024। यूपी के फतेहपुर जिले में प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी द्वारा सुसाइड किए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या में प्रयुक्त तमंचा, मोबाइल, बाइक व साक्ष्य मिटाने व पुलिस को गुमराह करने के आरोप में मृतक युवक के चाचा को गिरफ्तार करते हुए सलाखो के पीछे भेज दिया हैं।
बतादें कि फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के रामनगर कौहन में 14 दिसंबर की रात झाड़ियों में 22 वर्षीय युवक आशु सिंह का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था। वहीं 15 दिसंबर की सुबह जरौली गांव के जंगल में लड़की की हत्या युक्त शव बरामद हुआ था। हत्या के खुलासे के लिए एसपी ने तीन टीमों का गठन किया था। वहीं आज एसपी धवल जायसवाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेमी व प्रेमिका के बीच मनमुटाव के चलते प्रेमी आंसू सिंह ने अपनी प्रेमिका गौरी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वहीं मृतक आशु सिंह के चाचा झुल्लू सिंह ने अपने भतीजे का शव खून से लथपथ झाड़ियों में पड़ा हुआ देखा और घटना में प्रयुक्त तमंचा भी मृतक युवक आशु सिंह के पास पड़ा हुआ था घटना का रुख हत्या की ओर मोड़ने के लिए चाचा झुल्लू सिंह ने साक्ष्य को छिपाया और पुलिस को गुमराह किया। पुलिस ने आरोपी चाचा की निशादेही पर जंगल से घटना में प्रयुक्त तमंचा मोबाइल और बाइक बरामद कर आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
REPORTED BY BHIM SHANKAR
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR