बदायूँ (जनमत ) :- स्वास्थ्य विभाग व फैमिली हेल्थ इण्डिया के सहयोग से चलाई जा रही एम्बेड परियोजना अंतर्गत जिले के सभी ब्लॉक अति प्रभावित मलेरिया के 1679 गाँव मलेरिया मुक्त बनाए जाएँगे । प्रत्येक दिन संस्था के द्वारा घर-घर जाकर सामूहिक तौर पर एवं ऐसी हर संभावित जगह पर जहाँ पर जन समुदाय को एकत्रित कर जागरूकता का कार्य किया जा सके वहाँ पर संस्था के कार्यकर्ता जागरूकता का कार्य कर रहे हैं।
वहीं गर्भवती महिलाओं का बच्चों को आशा के साथ मिलकर मच्छर से उत्पन्न होने वाली बीमारियाँ जैसे डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम की जानकारी दी और बताया कि यह मच्छर साफ पानी में पनपता है | अतः पानी ढक कर रखें पानी जमा रहने वाले स्थानों को बार-बार खाली करते रहे स्वयं को एवं छोटे बच्चों को ढक कर रखें सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें इत्यादि और स्कूलों में जाकर स्कूल के माध्यम से बच्चों को मलेरिया व डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। स्कूलों के बच्चों को मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए टीम के द्वारा बच्चों को जागरूक किया गया।
विद्यालय में उपस्थित बच्चों ने निर्णय लिया कि अब हम लोग अपनी नालियों में, गड्ढों में पानी इकट्ठा नहीं होने देंगे यदि पानी किसी कारण इकट्ठा भी होगा तो उसमें जला हुआ तेल सप्ताह में एक बार डाले। घरों में सोते समय नियमित मच्छर दानी का उपयोग करेंगे और दूसरों को भी उपयोग हेतु समझायेंगे, मच्छर अवरोधी क्रीम को लगाए जिससे हम लोगों को मच्छर काट नहीं पाएँगे । घरों की खिड़कियों में जाली लगवाये अगर जाली नहीं लगवापाए तो घर पर रखी साड़ी जो उपयोग में नहीं आ रही हो उसे खिड़कियों पर लगा दे,पक्के घरों में फ़ास्ट कार्ड, कॉइल, छू मंतर अगरबत्ती जलाएंगे, विद्यालय के रोशन दानों को मच्छर जालियों से ढका जाएगा जिससे बच्चों को मच्छरों के काटने से बचाया जा सके। जानवरों के बांधने के स्थान पर घरों के सामने शाम को नीम की पत्तियों का धुआं करेंगे कपड़ो को खुला नहीं टाँगेंगे। पानी को ढककर रखेंगे, बर्तनों को उल्टा करके रखेंगे तथा हर सप्ताह फ्रिज व कूलर की सफाई भली भांति किया जाएगा।