फतेहपुर/जनमत/08 जनवरी 2025। महाकुंभ पर्व की सुरक्षा व जिले से यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए फ़तेहपुर पुलिस द्वारा सघन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग, चौराहा और अंतर्जनपदीय बार्डरों पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है। वहीं बिना नंबर व गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इन सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम है। और पुलिस टीम पूरी तरह से सक्रिय और मुस्तैद है। इसका जायजा पुलिस अधीक्षक स्वयं पहुंचकर ले रहे है। इसी क्रम में जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अफोई-कौशाम्बी बार्डर में पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी खागा, थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने टीम के साथ सघन चेकिंग किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर पर लगी ड्यूटियों को चेक करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि आगामी महाकुंभ पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जनपद फतेहपुर के अंतर्गत एक विस्तृत सिक्योरिटी प्लान तैयार किया गया है। इसके अन्तर्गत लगातार चेकिंग अभियान, डायवर्जन पॉइन्ट, डायवर्जन रुट निर्धारित किए गए है। ऐसे 15 अंतर्जनपदीय बॉर्डर बिन्दुओं को चिन्हांकित किया गया है जहां 24 घंटे चेकिंग करवाई जा रही है। यहां पर हमारी एलआईयू की टीम सक्रिय है और संवेदनशील स्थानों में ड्रोन से निगरानी भी की जा रहीं है। सुरक्षित महाकुंभ को लेकर फतेहपुर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय और संवेदनशील है।
REPORTED BY BHIM SHANKAR
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR