लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5-9 फरवरी 2020 के बीच आयोजित होने वाली द्विवार्षिक मेगा डिफेंस प्रदर्शनी 2020 के 11वें संस्करण की तैयारियां जोरों पर हैं। एक्सपो का विषय ‘इंडिया: द इमर्जिंग डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब’ है। इसका मकसद रक्षा क्षेत्र में अग्रणी तकनीकों को एक छत के नीचे लाना और सरकार, निजी निर्माताओं और स्टार्टअप्स के लिए बड़े अवसर प्रदान करना है। इस आयोजन में देश के एयरोस्पेस, रक्षा और सुरक्षा हितों के पूरे स्पेक्ट्रम को शामिल किया जाएगा । इस एक्सपो की शुरुवात 05 फ़रवरी को होगी, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे और इस दौरान देश के रक्ष्मंत्री और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. यह एक्सपो 09 फ़रवरी तक चलेगा.
एक्सपो के लिए अब तक की रिकॉर्ड संख्या में 989 प्रदर्शकों ने पंजीकरण कराया है, जिससे यह चेन्नई के पास आयोजित डेफएक्सपो 2018 की संख्या को पार करने के बाद अब तक की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी बन गई है । पिछले संस्करण में 702 प्रदर्शकों ने भाग लिया था । डेफएक्सपो 2020 के लिए प्रदर्शकों द्वारा बुक की गई प्रदर्शनी स्थान पिछले संस्करण के दौरान लगभग 26,774 की तुलना में 58 प्रतिशत बढ़कर 42,800 वर्ग मीटर से अधिक हो गई है। 18 देशों के रक्षा मंत्रियों और सेवा प्रमुखों ने डेफएक्सपो 2020 के लिए अपनी भागीदारी की पुष्टि की है और इनकी संख्या में और वृद्धि होने की उम्मीद है। इस एक्सपो में 70 से अधिक देशों की भागीदारी देखने को को मिलेगी, जिसमे अमेरिका, रूस, फ्रांस और नॉर्वे जैसे देश भी प्रतिभाग करेंगे.