शौचालय निर्माण में “कोडिंग सिस्टम” लागू करने वाला पहला जनपद बना “सोनभद्र”…

UP Special News

सोनभद्र :- सोनभद्र में शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार रोकने के लिए जिला प्रशासन ने हर शौचालय के लिए कोडिंग सिस्टम लागू किया है। इससे शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार रोकना तो संभव होगा और साथ ही साथ लाभार्थियों को भी शत-प्रतिशत शौचालयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि शौचालय निर्माण में विभिन्न योजनाओं के तहत बने शौचालयों की ओवरलैपिंग रोकने और शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जिलाधिकारी की तरफ से यह योजना लागू की गई है । पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में यह योजना लागू करने वाला सोनभद्र प्रथम जिला है।

केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत पूरे देश में शौचालय निर्माण शुरू किए गए इस योजना में जो वंचित रह गए उन्हें एनएलओबी  योजना के तहत गांव में शौचालय बनाए गए। गांव में प्रधान और ग्राम सचिव की मिलीभगत से अपात्र लोगों के नाम सर्वे में डालकर कागजों पर शौचालय निर्माण दिखाकर घोटाला किया गया और सत्यापन के दौरान भी यह स्पष्ट नहीं हो पाता था कि शौचालय किस योजना से बने हैं ।इससे पात्र लोगों को शौचालय नहीं मिल पाता था और शौचालय के लिए लोग विभाग के चक्कर लगाते रहते थे। इसी समस्या के समाधान के लिए डीएम ने हर शौचालय पर अलग रंग और अलग-अलग कोड डालने के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने बताया कि अलग-अलग योजना के तहत बने शौचालय क्रमशः काले नीले हरे और लाल रंग के होंगे ।इससे अलग अलग योजना से बने शौचालय स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे और इन पर कोड भी अलग अलग रहेंगे। इससे शौचालय निर्माण में होने वाले घोटाले को रोका जा सकेगा।

Posted By:- Ankush Pal, Janmat News.

Reported By :- Sharad Somani,Sonbhadra, Janmat News.