सर्राफा एवं रेडीमेड के शोरूम में आग से भारी नुकसान

UP Special News

आग बुझाने में एक पुलिसकर्मी घायल, फायरब्रिगेड की चार गाड़ियों से पाया गया आग पर काबू

गोरखपुर/जनमत/16 दिसम्बर 2024। कैंपियरगंज थाना मुख्यालय स्थित नगर पंचायत कस्बा चौमुखा बाजार में तरुण संघ मन्दिर के सामने आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही कैम्पियरगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है। आग इतना भयानक था कि वह बिना दमकल/ फायरब्रिगेड कर्मियों से बुझाने में पुलिस एवं पब्लिक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक तरफ जहां आग बुझाई जा रही थी तो वहीं दूसरी तरफ से आग भड़क उठती थी। करीब दो घंटे बाद दमकल/फायरब्रिगेड की चार गाड़ियां कस्बे में पहुंची और लगातार दो घंटे तक फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग बुझाने में लगे रहे तब जाकर आग पर काबू में पाया जा सका। आग बुझाने में स्थानीय थाने के विवेक नाम के एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। चौमुखा कस्बे का रास्ता काफी संकरी गली होने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को कस्बे में ले जाने में काफी मशक्कत व परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई थी। अनुमान के अनुसार करीब आग से मकान सहित कुल लगभग एक करोड़ रुपए के नुकसान होने की आंकड़ा बताई जा रही है।

बताया जाता है कि दीपक उर्फ दीपू वर्मा नगर पंचायत चौमुखा के बसंतपुर धनहिया वार्ड नंबर 3 का निवासी है और वह चौमुखा कस्बे में खरीदकर नया मकान चार मंजिला निर्माण कराकर उसमें सर्राफा एवं रेडीमेड गारमेण्ट का शोरूम बना कर अभी व्यवसाय शुरू किया था कि रविवार की शाम काला रविवार बन कर सबकुछ खत्म कर दिया। आग इतना विकराल था कि पुलिस कर्मियों को पसीने छूट रहे थें। इस सम्बन्ध में दीपू वर्मा के भाई से पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दिया है। इस सम्बन्ध में कोतवाल पंकज गुप्ता ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है फिर हाल अभी प्राथमिकता आग बुझाने की है शेष कार्रवाई आगे जांच से पूरी की जायेगी। सूचना के तत्काल बाद मौके पर तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह, राजस्व कर्मी गिरजा दत्त पाण्डेय अपनी राजस्व टीम सहित पहुंच गए। मौके पर कोतवाल पंकज गुप्ता, एस एस आई मनीष त्रिपाठी, कस्बा प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आशीष चौधरी, चौकी प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी आशीष त्रिपाठी, एस आई पुरुषोत्तम राय, अमित सिंह, सचिन सिंह, दीवान अवनीश खरवार, राहुल द्रविड़, राजनाथ, अजय कुमार सिंह, एकांश कुमार, राजू कुमार, रामप्रवेश यादव, सहित दर्जनों फायर ब्रिगेड के जवान एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे हैं।

REPORTED BY KAMLESH MANI BHATT

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR