फतेहपुर/जनमत/18 दिसम्बर 2024। जनपद फतेहपुर के जाफरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के आपसी मामूली झगड़े की वजह से एक मां की जान चली गई। पूरा मामला फ़तेहपुर जिले के रामदीन का पुरवा गांव का है जहाँ गांव के जूनियर हाई स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों प्रांशु निषाद व मोनू निषाद के बीच मामूली बातों को लेकर झगड़ा हुआ। जिसकी जानकारी मोनू ने घर आकर अपनी माँ को दी। आरोपी छात्र प्रांशु के पिता चांट का ठेला लगाते है लेकिन आज प्रांशु उस ठेले को लेकर मोनू के घर के सामने से जा रहा था तभी मां ने बेटे के साथ स्कूली झगड़े का जिक्र कर नाराज़ हुई। इस उलाहना पर प्रांशु ने ठेले में रखे चाकू से मोनू की मां पर प्रहार कर दिया। धारदार चाकू गले में लगने से महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयीं।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि जाफरगंज थाना क्षेत्र के रामदीन का पुरवा गांव में 14 वर्षीय प्रांशु निषाद ने 35 वर्षीय रानी देवी के ऊपर चाकू से प्रहार कर दिया जिसपर उसकी मृत्यु हो गयी। मृतका का लड़का मोनू निषाद व प्रांशु निषाद गांव के ही जूनियर हाईस्कूल में पढ़ते है स्कूल में ही दोनों के बीच आपसी कहासुनी व गाली गलौच हुई थी। इस बात को मोनू निषाद ने अपनी मां को बताया था। आज प्रांशु निषाद जो चाट व फुलके का ठेला लगाता है ने मृतका के घर के सामने से जा रहा था। तभी मृतका ने उससे बेटे से हुए झगड़े के बारे में पूछा तो प्रांशु ने उत्तेजित होकर चाकू से मृतका रानी देवी के ऊपर प्रहार कर दिया। जिससे रानी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। उच्च अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। जल्द ही अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
REPORTED BY BHIM SHANKAR
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR