जेल में बंदियों को भीषण गर्मी से बचाने को हुआ “सार्थक” प्रयास…

UP Special News

शाहजहांपुर  (जनमत) :- यूपी के शाहजहांपुर में जेल में बंदियों को भीषण गर्मी व भयंकर लू से बचाने के लिए अनेकानेक प्रयास किए जा रहे हैं। पीने  के लिए शुद्ध शीतल पेयजल व अन्य उपयोग हेतु प्रचुर मात्रा में पानी की व्यवस्था की गई है।पौष्टिक ,शुद्ध व साफ-सफाई के साथ ताजा खाना तैयार कराकर दिया जा रहा है।ताकि किसी बंदी को बदहजमी के कारण उल्टी दस्त या अन्य संक्रमण जनित बीमारी न हो पाये।सभी बंदियों को शुद्ध पेयजल के लिए 3000 लीटर प्रति घंटा की क्षमता का आरओ प्लांट स्थापित किया गया है।सभी बैरकों में पर्याप्त संख्या में पंखे लगाए गए हैं। तथा खराब होने की स्थिति में तत्काल मरम्मत हेतु कारागार में ही व्यवस्था की गई है।

भीषण गर्मी के दृष्टिगत कारागार में निरुद्ध  बीमार, बुजुर्ग, महिला व उनके साथ रह रहे बेगुनाह मासूम बच्चों को राहत देने के उद्देश्य से उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के  सौजन्य से पांच (5) नग एअर कूलर कारागार को भेंट किए गए।  इस अवसर पर जेल अधीक्षक ने उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष व पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी बंदियों के कल्याण के लिए  हेतु विभिन्न प्रकार के सहयोग देते रहने का अनुरोध किया।

REPORT- RAJEEV SHUKLA..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..