बिना नंबर के ऑटो की तेज रफ्तार से बढ़ रहे हादसे, यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल ?

UP Special News

UP स्पेशल/जनमत:  गोरखपुर के पीपीगंज में नियमों को ठेंगा दिखाते हुए बिना नंबर के ऑटो सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रहे है। दिन पर भर सड़क पर फर्राटा भरने के बाद भी इन पर न तो एआरटीओ विभाग और न ही पुलिस और यातायात विभाग की नजर पड़ती है। ऑटो की तेज रफ्तार कई बार सड़क पर दुर्घटना का सबब भी बन जाती है। स्थानीय लोगों के द्वारा कहा जाता है कि आटो पर नंबर नहीं होने के चलते दुर्घटना के वक्त इनकी शिनाख्त नहीं हो पाती है।

पीपीगंज के पुलिस चौकी के सामने से अकटहवा जाने वाली, पीपीगंज से बढ़ेया जाने वाली व पीपीगंज से जसवल मार्ग पर बिना नंबर के ऑटो वालों की तेज रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ सरकार द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का आदेश जारी किया है। वहीं दूसरी तरफ आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस की मिलीभगत से चल रही हैं बिना नंबर प्लेट की अवैध ऑटो गाड़ी। ऑटो पर पीछे नंबर की जगह तरह-तरह की चीजें लिखी होती हैं । दुर्घटना होने के बाद बिना नंबर के ऑटो वाले फरार हो जाते हैं। जिससे किसी भी कार्रवाई से बच जाते हैं।

Reported by Kamlesh Mani Bhatt