कानपुर/जनमत/ 06 जनवरी 2025। गुजरात के पोरबंदर बन्दरगाह में भारतीय नोसेन का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर क्रैश होने से चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई। जिसमें से एक सुधीर यादव कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर के निवासी थे। उनकी इस शहादत से ना केवल उनके परिवार की बल्कि पूरे शहर वासियों की आँखे नम हो गई है। इसे कानपुर के गौरव ही कहेंगे। लगातार दो दिनों में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हुए दोनों शहीद कानपुर की इस मिट्टी में पले बढ़े हुए तथा सम्मान के उस सर्वोच्च शिखर को छुआ जिसके लिए कोई भी सैनिक सेना में शामिल होता है।
बतादें कि पायलट सुधीर के परिवार को हादसे की जानकारी होते ही परिवार में मातम पसर गया। उनके पिता नवाब शिह यादव भी भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद स्टेस्ट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। सुधीर के बड़े भाई धर्मेंद्र यादव भी एयर फोर्स में है। और वर्तमान में आसाम के डिगारू में तैनात हैं। शहीद सुधीर का विवाह अभी 10 माह पूर्व हुआ था।
REPORTED BY ALOK SHARMA
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR