मिर्जापुर/जनमत/18 दिसम्बर 2024। एंटी करप्शन टीम ने एसडीएम सदर कार्यालय के पेशकार एवं संविदा कर्मी को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इन्हें 3 हजार रुपये लेते हुए वाराणसी की टीम ने पकड़ा। शहर कोतवाली में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
बतादें कि एंटी करप्शन टीम ने शिकायतकर्ता की सूचना पर एसडीएम कार्यालय पहुंची। शिकायतकर्ता ने मांग को देखते हुए पहली किस्त 3 हजार रुपया संविदा कर्मी मुंशी कुलदीप गौड़ को दिया। उसने अंकित से मिले रुपयों की जानकारी पेशकार को देते हुए रुपया उन्हें पकड़ाया। मौके पर मौजूद टीम ने दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को लेकर टीम शहर कोतवाली पहुंची। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर विनय सिंह ने बताया कि पड़री थाना क्षेत्र के देवपुर गांव निवासी अंकित पांडेय ने कार्यालय पर आकर रिश्वत मांगे जाने की लिखित सूचना दी थी। बताया था कि उसके दादा का नाम फसली वर्ष के दौरान सरकारी कर्मियों के द्वारा एंट्री करने से छूट गया था। नाम दर्ज करने के लिए उसने एसडीएम के यहां आवेदन किया था। जिस पर उससे 10 हजार की डिमांड की गई।
कार्यालय में तैनात संविदा कर्मी कुलदीप गौड़ और पेशकार के द्वारा किए जा रहे डिमांड को देखते हुए न्याय की आस में उसने 14 दिसंबर को एंटी करप्शन टीम को लिखित सूचना दी थी। जिस पर टीम ने युवक की सूचना पर पहली किस्त लेते हुए पेशकार समेत 2 लोगों को पकड़ा हैं। एंटी करप्शन टीम आरोपियों को लेकर शहर कोतवाली पहुंची। मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है।
REPORTED BY ANAND TIWARI
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR