रामपुर(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में रिश्वत लेने पर दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है| दरोगा के अभद्रता करने पर खींचते हुए थाने ले गई एंटी करप्शन टीम, बयान दर्ज करने के लिए ले रहा था रिश्वत दरोगा के अभद्रता करने पर एंटी करप्शन टीम खींचते हुए थाने ले गई है। रामपुर के स्वार थाने में तैनात दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया है। दरोगा शोकेंद्र कुमार ने उत्पीड़न के मामले में पीड़िता से 164 के बयान दर्ज कराने के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।
सूचना पर पहुंची मुरादाबाद एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को रिश्वत लेते पकड़ लिया। आरोपी दरोगा शोकेंद्र कुमार सिंह ने एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद से अभद्रता की। इस पर एंटी करप्शन टीम ने हलका बल प्रयोग करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। एंटी करप्शन टीम आरोपी दरोगा को लेकर कोतवाली सिविल लाइन कोतवाली पहुंची है। आरोपी दरोगा से पूछताछ चल रही है।