“पॉलिटेक्निक चौराहे” पर पुलिस ने चलाया “जाम से मुक्ति का अभियान”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- यूपी कि राजधानी लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे पर लगातार लगने वाले जाम को लेकर पुलिस ने नई कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में जाम को मद्नदे नज़र में रखते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया के दिशा निर्देश पर चलाया गया अभियान। वहीँ इस दौरान चलाए गए इस अभियान में ए डी सी पी ट्रैफिक एस के सिंह ने आटो रिक्शा और बैटरी रिक्शा को चौराहे से 50 मीटर दूरी पर रहकर सवारी बैठाने की बात कही जिससे यातायात बाधित ना हो और कुछ हद तक जाम कि समस्या से लोगो को राहत मिल सकें.

इसी के साथ ही रोडवेज की बसों को रोक कर उनके ड्राइवर व कंडक्टर को समझाया गया कि निर्धारित स्थान पर ही सवारी चढ़ायें व उतारें। जिससे लगने वाले जाम को लोगो को राहत मिल सकें. दरअसल इन बसों और गाड़ियों  के बेतरतीब सवारी बैठाने के चलते ही चौराहे पर जाम कि समस्यां दिन प्रतिदिन बढती जा रही है और ये कहीं न कहीं लोगो के लिए बड़ी  परेशानी खड़ी कर रही है. इसी के तहत  अभियान में शामिल ए डी सी पी के साथ ए सी पी ट्रैफिक दद्दन प्रसाद ,पॉलिटेक्निक टी एस आई सिराजुद्दीन व गाजीपुर थाने के पॉलिटेक्निक चौकी इंचार्ज कमलेश राय अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान लोगो को हिदायत भी दी गयी.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..                                                              REPORT BY:- SHAILENDRA SHARMA.