श्रावस्ती (जनमत):- सीएम योगी का भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही का सिलसिला जारी है , इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्रावस्ती द्वारा अवैध निजी अस्पताओं पर प्रभावी अंकुश न लगा पाने, टेण्डरों में कतिपय अनियमितता किये जाने तथा बायो मेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण न करने एवं उच्च आदेशों की अवहेलना किये जाने का प्रकरण संज्ञान लेते हुए उक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशालय में सम्बद्ध किया गया है। इसे लेकर प्रदेश के स्वस्थ मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्विट भी किया .
इसी के साथ ही स्वस्थ मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की छवि को धूमिल करने व जनमानस के स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अनियमितता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, ऐसे कृत्यों को कारित करने व संलिप्त होने वाले दोषियों के विरुद्ध शत प्रतिशत कार्यवाही की जायेगी।
SPECIAL DESK, JANMAT NEWS.