बलरामपुर (जनमत):- यूपी के बलरामपुर जिले में सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने जिला अधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह के निर्देश पर 09 जून को जम्मू में हुई दुर्घटना में घायल मरीजों के सेहत का हाल जानने के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर का निरीक्षण किया।
इस दौरान सीएमओ ने दुर्घटना में घायल हुए मरीजों को बेहतर इलाज हेतु उपस्थित चिकित्सकों को निर्देशित किया। सीएमओ ने बताया कि दुर्घटना में घायल मरीजों को सभी आवश्यक मेडिकल व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। लगातार मुख्य चिकित्सा अधिकारी भ्रमण कर मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी भी ले रहें हैं.
आपकों बताते चलें कि 16.06.2024 की रात को जम्मू दुर्घटना में घायल दो मरीजों को जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर में भर्ती कराया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने त्योहार के दृष्टिगत आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था का भी जायजा लिया । इसी के साथ ही चिकित्सकों को निर्देशित किया कि आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था को चाक चौबंद रखा जाय। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित पंजिका का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण में चिकित्सकों सहित कुल 13 कर्मी अनुपस्थित मिले जिसमे सिद्धांत सिंह चतुर्थ श्रेणी , अर्थनाथ दुबे चतुर्थ श्रेणी, रोहित यादव चतुर्थ श्रेणी ,नीलम पांडे चतुर्थ श्रेणी, भारत कनौजिया, विकास पांडे, अखिलेश तिवारी, विनीत मणि त्रिपाठी, निशा चौधरी स्टाफ नर्स , डॉ आर डी रमन, डॉ रुचि पांडे हॉस्पिटल मैनेजर ,डॉ तेजवीर सिंह, डॉ शांभवी कलहंस . सभी अनुपस्थित मिले चिकित्सकों और कर्मियों से अनुपस्स्पथित होने के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीँ स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
REPORT – ANKUSH PAL…