अयोध्या (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शुक्रवार दोपहर को धार्मिक नगरी अयोध्या पहुँचे| उन्होंने सबसे पहले पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती के आश्रम हिंदू धाम में पहुँचकर उनके उत्तराधिकारी के महंताई के कार्यक्रम में शिरकत की. नवनियुक्त महंत राघवेश दास वेदांती से उन्होंने आशीष लिया| कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वह सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी पहुँचे वहाँ उन्होंने बजरंगबली का दर्शन कर मंगल कामना की। वहीं भूमि पूजन के 2 वर्ष पूर्ण होने पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा अब जल्दी समय पर राम लाला का मंदिर पूरा होगा।
बता दे कि इसके बाद उपमुख्यमंत्री रामकोट स्थित महंत जयराम दास आश्रम में पहुँचे , वहाँ उन्होंने संतों से मुलाकात की. इसके बाद वह भगवान विश्वेश्वर के मंदिर का उद्घाटन करने पहुँचे . उन्होंने विश्वेश्वर महादेव का अभिषेक कर पूजन-अर्चन किया.करीब एक घंटे तक अयोध्या में रहने के बाद वह सड़क मार्ग से लखनऊ रवाना हो गए. इससे पहले अयोध्या पहुँचा पर भाजपा के युवा नेता विशाल मिश्र के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
वहीं महन्त डॉ0 राघवेन्द्र दास वेदांती ने बताया कि आज 5 अगस्त को भगवान विश्वेश्वर जी की मंदिर उद्घाटन एवं भगवान विश्वेश्वर जी का राजोपचार पूजन अभिषेक प्रदेश के यशस्वी ऊर्जावान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी के कर कमलों के द्वारा किया गया। आज अयोध्या के संत महंतो की मौजूदगी में कंठी चादर देकर मुझे महंती ग्रहण कराई और मैं अपने कर्तव्यों का पूरी तरह से पालन करूंगा और संत सेवा ब्राह्मण सेवा गौ सेवा करता रहूँगा ।
Reported By – Azam Khan
Published By – Vishal Mishra