अमरोहा जिले  का नाम बदलने की कवायद “तेज”…

UP Special News

अमरोहा (जनमत):- यूपी के  अमरोहा जिले  का नाम एक बार फिर बदल सकता है. इसके  बदलने की कवायद के बीच लोग प्रशासन को अपना मंतव्य दे रहे हैं। जिले का नाम ज्योतिबा फुले नगर किए जाने को लेकर अब तक 65 लोगों व संस्थाओं ने समर्थन पत्र देकर अपना मंतव्य दिया है।जबकि एक संस्था द्वारा नाम न बदलने का अपना मंतव्य पत्र प्रस्तुत किया है। अधिकारियों के अनुसार अब तक प्राप्त मंतव्य पत्रों के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर शासन को जल्द भेजी जाएगी। पिछले दिनों जिले का नाम बदलने की कवायद शुरू की गई थी।

इसके लिए प्रशासन ने महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम पर जिले वासियों का मंतव्य मांगा था। साथ ही सात दिनों के भीतर कलक्ट्रेट स्थित भूलेख कार्यालय एवं संबंधित तहसीलों के एसडीएम कार्यालय में अपना अभिमत उपलब्ध कराने का समय दिया गया था।बता दें कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने 24 अप्रैल 1997 में ज्योतिबाफुले के नाम से जिला बनाया था। बाद में सपा सरकार ने 2002 में नवगठित जिले को समाप्त कर इसका मुरादाबाद में विलय कर दिया गया था लेकिन फिर से अमरोहा के नाम से इसका गठन किया गया था। फिलहाल एक बार फिर जिले के नाम बदलाव हो सकता है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…