पुलिस और गौतस्कर के बीच हुई मुठभेड़

CRIME UP Special News

कौशांबी (जनमत):- उत्तर प्रदेश के कौशांबी पुलिस व गौ तस्कर के बीच पिछले  24 घंटा में दूसरी मुठभेड़ हुई है। पुलिस  मुठभेड़ में पच्चीस हजार के अंतर्जनपदीय इनामी गौ तस्कर के पैर में गोली लगी है। कोखराज थाना क्षेत्र के गंगसरी गांव के नजदीक गंगा के कछार में हुई इस मुठभेड़ में घायल गौ तस्कर के ऊपर एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। घायल गौ तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोखराज थाना पुलिस को मंगलवार की देर रात सूचना मिली सिहोरी गांव में रहने वाले अंतर्जनपदीय पच्चीस हजार रुपये का इनामी गौ तस्कर राशिद गंगसरी गांव के नजदीक गंगा के कछार में गोकशी की फिराक में है। सूचना पर पुखराज पुलिस व एसओजी की टीम ने गौ तस्कर राशिद घेराबंदी किया। पुलिस टीम से अपने को घिरा देखकर राशिद ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिस पर पुलिस टीम ने भी जवाबी फायर किया। इस दौरान राशिद के पैर में गोली लग गई। घायल राशिद को हिरासत में लेकर पुलिस टीम जिला अस्पताल पहुंची। जहां उसका उपचार कराया जा रहा है।

सोमवार की शाम को चरवा कोतवाली पुलिस की अन्तर्जनपीय पंद्रह-पंद्रह हजार के दो गौ तस्कर से मुठभेड़ हुई थी, जिसमे एक गौ तस्कर घायल हुआ था। चरवा पुलिस ने दोनों गौ तस्कर को जेल भेज दिया था।  पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है गौ तस्कर राशिद आसपास के जनपदों में भी सक्रिय रहा है। राशिद के ऊपर गौवध अधिनियम के अलावा गैंगस्टर आदि के भी कई मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ में घायल गौ तस्कर के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।

Posted By:-Akhilesh Kumar