“पंचम” जिला स्काउट रैली का हुआ समापन

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स, जिला प्रशिक्षण केन्द्र ऐशबाग में जिला संघ लखनऊ के तत्वाधान में पांच दिवसीय, ’पंचम’ जिला स्काउट रैली के समापन समारोह के अवसर पर रैली में आयोजित मार्च पास्ट, कलर पार्टी, क्विज, मेंहदी, इकेबाना, प्राथमिक चिकित्सा, रंगोली, पायनियरिंग, हस्तकौशल, कैम्प क्राफट्, गेट मेकिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल से  पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कोहिनूर गाइड ग्रुप, अजन्ता स्काउट ग्रुप, सुभाष चन्द्र बोस स्काउट गु्रप, पारसमणि गाइड ग्रुप, आजाद स्काउट गु्रप एवं मेहमान दल के रूप में  गोण्डा व उत्तर रेलवे लखनऊ व उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड से आये 200 स्काउट गाइड, रोवर/रेंजर युनिट लीडर व पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिला संघ रैली में मुख्य जिला आयुक्त एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (तक0) श्री गौरव गोविल, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक श्री प्रवीण पाण्डेय (परि0), मुख्य जिला आयुक्त स्काउट व वरिष्ट मण्डल वित्त प्रबन्धक रत्नेश कुमार सिंह, जिला आयुक्त गाइड व वरिष्ठ ईडीपीएम मानसी मित्तल, जिला सचिव अनुज कुमार, जिला संगठन आयुक्त/स्काउट गंगा शंकर मिश्रा एवं मनीशा शर्मा जिला संगठन आयुक्त/गाइड एवं मण्डल के अधिकारियों में वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर समन्वय आर.के.श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी यू.पी.सिंह, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर (ओ.एण्ड.एफ) सुधीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी.पाठक व महिला कल्याण सगंठन  की पदाधिकारी व सदस्याऐं तथा अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस शिविर को सफल बनाने में एसएम.एस आजमी डी.टी.सी./स्काउट, दानिश आजमी आदि ने सहयोग दिया।

Posted By:- Amitabh Chaubey