सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट में “हेल्थ मेले” का हुआ “आयोजन”….

UP Special News

लखनऊ  (जनमत) : देश में केंद्र सरकार जहाँ स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए और आमजनमानस को योजनाओं का लाभ पहुचाने के लिए लगातार काम कर रही है. वहीँ इसी कड़ी में योगी सरकार भी स्वास्थ्य व्यवस्था  पर विशेष ध्यान दे रही है और प्रत्येक जरूरतमंद को इलाज और स्वास्थ्य  व्यवस्थाओं  का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध नज़र आ रहीं है. इसी कड़ी में  आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में आज दिनांक 22 अप्रैल को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र चिनहट लखनऊ में हेल्थ मेले का आयोजन किया जा रहा है  ।

सामुदायिक स्वास्थ्य  केंद्र चिनहट लखनऊ में  हेल्थ मेले  में विभिन्न विभागों की योजनाओं और सेवाओं का लाभ सभी आमजन को देने के लिए हेल्थ मेले का आयोजन किया जा रहा है.  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री योगेश शुक्ला, विधायक बी.के.टी. लखनऊ शामिल हुएं और आम जनता को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ देने के लिए कैम्प को लेकर लोगो तक अपने विचार रखें. जिसमे श्रमिकों और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अन्त्योदय कार्ड धारकों के लिए पीएम आयुषमान कार्ड एवं आम नागरिकों के लिए  हेल्थ कार्ड बनाये जाने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया है.

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री  की महत्वाकांक्षी योजना है | निःशुल्क  स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना चलाई जा रही है |  इसके तहत कमजोर वर्ग के परिवारों को सालाना पाँच लाख रुपये तक  का इलाज सरकारी व योजना से सम्बद्ध निजी अस्पतालों में निःशुल्क मिलता है | इसके लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना  आवश्यक होता है | कोविड के दौरान चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ ने अपनी जान की परवाह न करते हुये लोगों का इलाज किया और उन्हें सेवाएं दीं | वह सभी बधाई के पात्र हैं|

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा – ब्लॉक स्वास्थ्य मेले के माध्यम से काफी लोगों ने सरकारी योजनाओं के बारे में  जानकारी प्राप्त करने के साथ ही मुफ्त स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त किया है | सोमवार से बृहस्पतिवार तक सात ब्लॉक में इन स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया. इस दौरान सामुदायिक केंद्र के अधीक्षक डॉ अतुल कुमार वर्मा  ने बताया के चिनहट सीएचसी पर अधिक से अधिक लोगो को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया | कई  लोगों ने  पैथोलॉजी जांच करायी | आयुष्मान कार्ड और  हेल्थ कार्ड बने | सीएचसी पर आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया गया |

 

REPORT BY:- DHIRENDRA SRIVASTAVA/SHAILENDRA SHARMA…