अर्न्तराष्ट्रीय कायस्थ संघ ने “पराक्रम दिवस’ का किया “आयोजन”….

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित संगीत नाट्य एकेडमी में नेताजी  सुभाष चन्द्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर अर्न्तराष्ट्रीय कायस्थ संघ ने “पराक्रम दिवस’ का आयोजन किया. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में न्याय मूर्ति सुधीर सक्सेना, अध्यक्ष राज्य लोक सेवा अभिकरण सहित उत्तर प्रदेश के कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी  उपस्थिति दर्ज कराई   इस अवसर पर एक  “संगोष्ठी, सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,

जिसकी शुरुआत नेता जी सुभाष चंद्र बोस और भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यर्पण और आरती कर की गई  जिसमें कायस्थ समाज के लेखक योगेश प्रवीन…  समाजसेवी  और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी आलोक रंजन सहित नरेंद्र श्रीवास्तव संजय  अस्थाना दिनेश खरे सहित  विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को   पुष्प गुच्छ शाल भेंटकर सम्मानित किया गया .

इस दौरान    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि   न्याय मूर्ति सुधीर सक्सेना ने  कायस्थ समाज के घटते  राजनैतिक और प्रशासनिक प्रतिनिधित्व पर चिंता जताई और बताया कि कायस्थ समाज को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा की ओर आकर्षित करना होगा जिससे हमारे बच्चे समाज की महान विभूतियों और उनके  गौरवशाली  इतिहास को जान सकें और समाज के विकास में अपना योगदान दे सकें.

Posted By:- Ankush Pal…

Reported By:- Ashish Kumar with Dhirendra Srivatava, Janmat News.