महाराजगंज (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद महाराजगंज के कोतवाली परिसर में आगामी त्यौहार दिवाली के मद्देनजर सदर एसडीएम साई तेजा सीलम और पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुआ। साथ ही खेत की पराली न जलाने के संबंध में भी कड़े निर्देश दिए गए और पराली जलाने वाले के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। बैठक को सम्बोधित करते हुए सदर एसडीएम ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की अनदेखी न किया जाए।
मुंह पर फेस कवर (मास्क), सेनेटाइजर का सभी को प्रयोग करना बेहद जरूरी है। इस बार त्यौहारों में किसी भी प्रकार के पंडाल और मेले का आयोजन नही किया जाएगा। डीजे और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनावश्यक प्रयोग व जुलूस, सहित भीड़भाड़ से भी बचाओ ज़रूरी हो जाता है. इसी के साथ ही आयोजक समिति के सदस्यों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना सुनिशित करना होगा।