“मोदी जी” अचानक यूपी बीजेपी के ट्विटर हैंडल से हुए “गायब”….

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- योगी को लेकर भाजपा में बवाल थम गया है, ये अभी कहा नहीं जा सकता है। यूपी भाजपा के ट्विटर हैंडल की ताजा तस्वीर तो यही बयां कर रही है कि भाजपा योगी को जितना कमजोर समझती है, उतने वो हैं नहीं। रविवार 6 जून को उत्तर प्रदेश भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात सामान्य शिष्टाचार भेंट नहीं थी।

राजनीति के जानकार इसे बड़े तूफान की आहट बता रहे हैं।इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी अलग-अलग बातें हो रही हैं। कहा जा रहा है कि मोदी को अपना आदर्श बताने वाले सीएम योगी और सरकार के अन्य ऑफिशियल ट्विटर हैंडल्स से पीएम मोदी की तस्वीर गायब है। विपक्ष ने भी इसको लेकर भाजपा, मोदी और योगी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।हालांकि सुबह 11 बजे हैंडल से जारी एक वीडियो में मोदी का जिक्र है।

वहीँ पीएम मोदी की तस्वीर गायब होने को लेकर सवाल इसलिए भी उठ रहें है क्योंकि बाकी भाजपा शासित राज्यों और अन्य राज्यों के सोशल मीडिया हैंडल्स पर पीएम मोदी मौजूद हैं। यूपी से सटे मध्य प्रदेश में @bjp4mp के ट्विटर हैंडल पर पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर भी लगी हुई हैं।यूपी बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर लगे बैनर में अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा की तस्वीरें हैं।

PUBLISHED BY:- ANKUSH…