लखनऊ (जनमत):- आप को बता दे की देश में प्रतिवर्ष 29 अगस्त के दिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है | यह विशेष दिन भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी के जादूगर खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जाता है| इस दिवस विशेष पर विभिन्न प्रकार की खेल-कूद गतिविधियों एवं स्पर्धाओं को आयोजित करते हुए इस दिन को अत्यंत उत्साह के साथ आयोजित किया जाता है एवं इसी क्रम में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा भी इस दिवस को अत्यंत उल्लास एवं उत्साह के साथ मंडल पर मनाया गया |
इस दिवस का मुख्य आयोजन मंडल के लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेडियम में किया गया, जिसमे मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा सहित मंडल के अन्य अधिकारीगणों ने उपस्थित होकर विभिन्न खेल-कूद की स्पर्धाओं में बढ़-चढ कर भाग लिया | इस अवसर पर खेल-कूद की प्रतियोगिताओं के अंतर्गत अधिकारियों के मध्य एक रस्सा-कसी एवं वालीबाल (volleyball) का मैच आयोजित किया गया |
इसके अतिरिक्त इस सुअवसर पर 800 मीटर की तेज चाल तथा बालक एवं बालिकाओं के मध्य टेनिस क्रिकेट बाल का आयोजन भी किया गया| इस कार्यक्रम में मंडलीय खिलाडियों सहित बड़ी संख्या में अन्य रेलकर्मी भी उपस्थित रहे| उक्त जानकारी रेखा शर्मा(वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक) उत्तर रेलवे, लखनऊ के दवरा प्राप्त हुई|