पूरा हुआ “शिलान्यास” …अब रामलला के लिए बनेगा “भव्य मंदिर”

UP Special News

अयोध्या  (जनमत) :- पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में  बहुप्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण की नींव रखी। मंत्रोच्चार के बीच चांदी की ईंट रखने के बाद पीएम ने बताया कि करोड़ों भारतीयों की अभिलाषा, आशा और उम्मीद पूरी हुई। इस पवित्र अवसर पर सभी को कोटि-कोटि बधाई। आज के दिन की गूंज पूरे विश्व में सुनाई दे रही है। बरसों टेंट के नीचे रहे रामलला के लिए भव्य मंदिर बनेगा, टूटना और फिर उठ खड़ा होना सदियों से चल रहे इस क्रम से राम जन्मभूमि आज पूरी तरह मुक्त हो गयी और सदियों का सपना पूरा हुआ। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन सहित कई गणमान्य भी मौजूद रहें.

इस दौरान भगवान रामलला को रत्न जड़ित हरे रंग के वस्त्र पहनाकर तैयार किया गया । अयोध्या में हर तरफ उल्लास नजर आया और लोग सड़कों पर उतर आए ।श्रीराम मंदिर शिलान्यास के मौके पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने श्रीराम के नारे लगाए और जमकर खुशी मनाई जा रही है।

Posted By:- Ankush Pal