बालू लेने गए बच्चों में एक की मौत

UP Special News

बुंदेलखंड (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद बुंदेलखंड के बांदा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां पर बालू लेने गए 4 बच्चे बालू का टीला धंसने से दब गए जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई स्थानीय लोगों की सूचना पर बालू के टीले में दबे सभी बच्चों को बाहर निकालते हुए उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां बाँदा जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई बच्चे की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

आपको बता दें पूरा मामा बांदा जनपद के  बदौसा    थाना क्षेत्र अंतर्गत भदावल गांव का है जहां आज सुबह गांव के ही रहने वाले 4 बच्चे गांव के बाहर बनी बालू की खदान में बालू लेने के लिए गए हुए थे खदान के ठेकेदारों के द्वारा देखते ही उन्हें दौड़ा लिया गया अपनी जान बचाते हुए यह सभी बच्चे एक गड्ढे में छिप गए तभी अचानक बालू का टीला धंस गया और सभी बच्चों उसमें दब हो गए जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई है बालू का टीला धसने के बाद जैसे ही स्थानीय लोगों को इस विषय में जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल पहुंचकर सभी बच्चों को बाहर निकाला और उपचार के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच गए जिसमें एक बच्चे की हालत नाजुक होने की वजह से उसे वहां से रेफर करते हुए बांदा जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्मार्टम के लिए बाँदा राजकीय मेडिकल कालेज भेज दिया है।

Reported By:- Durghesh Kashyap