मिशन शक्ति के तहत हुआ महिला जन चौपाल का “आयोजन”…

UP Special News

सोनभद्र (जनमत):- राज्य सरकार के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में शारदीय नवरात्र से चैत्र नवरात्र तक महिला सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति योजना का संचालन किया जा रहा है इस योजना के तहत प्रत्येक पहले और तीसरे बुधवार को जिला स्तर पर महिला जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा था. लेकिन अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर तहसील और ब्लॉक स्तर पर भी महिला जन चौपाल का आयोजन हो रहा है इसी जन चौपाल में हिस्सा लेने के लिए राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह सोनभद्र मुख्यालय पर आयोजित महिला जन चौपाल में हिस्सा लेने के लिए पहुंची.

रावटसगंज ब्लॉक के सभागार में एक जन चौपाल का आयोजन किया गया  जिसमें आयोग की सदस्य अनीता सिंह ने महिलाओं की समस्याओं को सुना और उनके अधिकारों के बारे में महिलाओं को जागरूक भी किया इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह ने बताया कि महिलाओं की सहायता के लिए राज्य महिला आयोग द्वारा एक हेल्पलाइन की भी व्यवस्था की गई है यदि महिलाओं की शिकायत थानों पर नहीं सुनी जाती है तो और तत्काल इस हेल्पलाइन के माध्यम से राज्य महिला आयोग से संपर्क कर सकती हैं राज्य महिला आयोग तत्काल संबंधित जिले के अधिकारियों से बात कर पीड़ित की शिकायत पर करवाई कराएगी

 PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- SHARAD SOMANI, SONBHADRA.