माँ बनैलिया माता मंदिर के वार्षिकोत्सव की तैयारियां हुई “तेज”…

UP Special News

महाराजगंज (जनमत):- भारत और नेपाल में विख्यात माँ बनैलिया समया माता मंदिर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 जनवरी को मूर्ति स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। जिसमें विशाल झांकी नगर की परिक्रमा करेगी, वहीं 21 जनवरी को भगवती जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया है। यह मंदिर भारत के विभिन्न हिस्सों समेत नेपाल के श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र है। देश-विदेश से नेपाल पर्यटन के लिए जाने वाले पर्यटक भी इस मंदिर पर रुकते हैं।

मां बनैलिया मंदिर विकास समिति प्रबंधक ऋषि राम थापा ने बताया कि थारू समाज की भूमि पर यहां पहले घना जंगल था, जिसको काटकर किसान केदारनाथ मिश्र खेती करते थे। एक दिन सपने में मां ने पिडी खोजकर मंदिर का निर्माण करने की बात कही … इसके बाद केदार मिश्र ने सन 1888 में यहां पर एक छोटे से मंदिर का निर्माण कराया, जंगल होने के कारण उसका नाम वनदेवी के नाम से जाना जाता था। धीरे धीरे मंदिर विकसित होने से बनैलिया मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हो गया। जिसमें विधि विधान से 20 जनवरी 1991 में मूर्ति की स्थापना की गई। तभी से हरसाल 20 जनवरी को वार्षिकोत्सव के रूप में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

Posted By:- Ankush Pal…

Reported By:- Vijay Chaurasiya, Mahragjanj.