कड़ाके की ठण्ड में गरीबों के आशियाने को रेलवे प्रशासन ने किया ध्वस्त

UP Special News

बहराइच (जनमत) :- पूस माह की सर्द हवाओं के बीच बढ़े कड़ाके की ठण्ड में एक तरफ सरकार गरीबों के लिए रैनबसेरा बनाकर बेहतर व्यवस्थाओं को बनाने में जुटा हुआ है वहीं इस कड़ाके की ठण्ड में जनपद बहराइच के जरवल में घाघरा नदी के किनारे बसे कटान पीड़ितों को उजाड़ने के लिए रेलवे प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंचा और गरीबों के आशियानों को ध्वस्त करने में जुट गया.

घाघरा की कटान ने ख़ासेपुर गाँव का अस्तित्व खत्म कर दिया जिसके बाद कटान पीड़ितों ने रेलवे के किनारे अस्थायी आशियाना बना रखा था जिसे बुलडोजर लगा कर गिराया गया हालांकि भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद फरवरी तक का मोहलत दिया गया है/

REPORT: RIZWAN KHAN…

PUBLISHED :-  ANKUSH PAL…