शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने भीख मांगकर किया “प्रदर्शन”…

UP Special News

मुरादाबाद (जनमत):- मुरादाबाद जनपद में पेट्रोल -डीजल के दामों में लगातार हो रही बढोत्तरी के विरोध में शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में कटोरा लेकर मुरादाबाद की सड़कों पर भीख मांगते हुए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही भीख में मिलने वाले पैसों को प्रधानमंत्री फंड में जमा करने की बात शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कही है. दरअसल पैट्रोलियम पदार्थो के तेजी से बढ़ रहे दामों के विरोध में अब राजनीतिक दलों ने केंद्र कि मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, कुछ राज्यों में तो पैट्रोल 100 के आसपास पहुँच गया है, जिसके विरोध में शिव सेना का ये अनोखा प्रदर्शन सामने आया है. वही शिव सेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने इस बाबत जानकारी देते हए बताया कि भीख मांगकर प्रधानमंत्री मोदी को भेजने वाले है क्योंकि उनकी सरकार ने देश की जनता को भीख मांगने को मजबूर कर दिया है।

पेट्रोल -डीजल के दामों में लगातार हो रही बढोत्तरी के विरोध में आज शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में कटोरा लेकर मुरादाबाद की सड़कों पर भीख मांगते हुए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही भिक में मिलने वाले पैसों को प्रधानमंत्री फंड में जमा करने की बात शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा कही गई।पैट्रोलियम पदार्थो के तेजी से बढ़ रहे दामों के विरोध में अब राजनीतिक दलों ने केंद्र कि मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, कुछ राज्यों में तो पैट्रोल 100 के आसपास पहुँच गया है, जिसके विरोध में आज मुरादाबाद के बाजारों में भी शिव सेना का अनोखा प्रदर्शन सामने आया है, दर्जनों शिव सेना कार्यकर्ता अपने हाथों में खाली कटोरा लेकर बाजार में निकल पड़े ये लोग केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे, और इन्होंने अपने गले मे विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लटकाई हुई थी, ये कार्यकर्ता दुकानों से भीख मांग कर केंद्र की मोदी सरकार पर लानत भेजने का काम कर रहे थे।

POSTED BY:- ANKUSH PAL …