थूकने पर लगाया गया जुर्माना, शर्ट उतरवाकर मुँह पर बंधवाया…

Exclusive News UP Special News
सोनौली (जनमत)  :- सीमावर्ती कस्बा नौतनवा और सोनौली में लाकडाउन के अनुपालन को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क दिखी। नगर के बैक रोड, अस्पताल चौराहा और सोनौली के टैम्पू स्टैंड पर बिना मास्क के सड़को पर दिख रहे लोगो का ई-चालान किया गया थूकने पर जुर्माना लगाया गया इसके साथ ही बाइक पर पति के मास्क लगाने और पत्नी के नही लगाने पर भी चालान किया गया। बिना मास्क के पैदल घूम रहे लोगो को शर्ट उतरवाकर लगवाया गया। इसके साथ बिना मास्क के घूमने पर चेतावनी दिया गया।
मंगलवार की सुबह लॉकडाउन के आदेश के अनुपालन के क्रम में नौतनवा सोनौली पुलिस की कार्रवाई जारी है।एसडीएम जसधीर सिंह यादव और क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव के नेतृत्व में पुलिस ने नगर के बैक रोड, जनता चौक, अस्पताल चौराहा, सोनौली के टैम्पू स्टैंड पर वाहन चेकिंग के दौरान दर्जनों व्यक्तियों पर मास्क न लगाने व शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने पर ई चालान गया।
बिना मास्क के पैदल सड़को पर दिखे लोगो का शर्ट उतरवाकर कर मास्क रूप में बधवाया गया। सड़क पर थूकने पर जुर्माना लगाने के साथ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इस सम्बंध में दोनों अधिकारियों ने बताया कि पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो से लाकडाउन का अनुपालन करने को कहा गया है। अनावश्यक सड़क पर बिना मास्क के घुम रहे दर्जनों वाहनों का ई चालान कर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश का पालन करे। बहुत जरूरी काम होने पर ही मास्क लगा कर घर से निकले।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.

Uttar Pradesh.