महराजगंज(जनमत):- महराजगंज जिले के नौतनवां में नर्वदा गेस्ट हाउस में 6 अप्रैल को पुलिस की छापेमारी के बाद पकड़े गए संदिग्ध राहिल परवेज को जेल भेज दिया गया है। संदिग्ध युवक के पास से आई रॉ का फर्जी आईकार्ड,एसयूबी गाड़ी समेत कई दस्तावेज बरामद किये गए हैं।पुलिस ने इसके ऊपर जालसाजी और आर्म्स एक्ट के तहत धाराएं लगाई हैं।
बता दें कि नेपाल सीमा से महज 7 किलोमीटर पर बसे नौतनवा कस्बे के नर्वदा गेस्ट हाउस में रात में पुलिस ने छापेमारी की।इस दौरान राहिल परवेज जो बनारस के निवासी है उसे गिरफ्तार किया गया था।पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि राहिल परवेज बनारस के निवासी है और रॉ का फर्जी आईडी का बेजा इस्तेमाल करता था।इस आईडी कार्ड के साथ लोगों पर धौंस जमाता था।साथ ही इसके पास से एयरगन मिला है।
एसपी ने बताया कि अभियुक्त राहिल परवेज ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी की तलाश में काफी दिनों से नेपाल बॉर्डर पर आया था।उसकी पत्नी उसे छोड़कर फरार हो गयी है।पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए युवक के विरुद्ध जालसाजी और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।