लखनऊ (जनमत):- यूपी में लखनऊ में थाईलैंड की 41 वर्षीय युवती की 3 मई को लोहिया अस्पताल में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। यूपी पुलिस ने एंबेसी से संपर्क किया। वहां से स्थानीय गाइड सलमान को अंतिम संस्कार के लिए जिम्मेदारी दी गई। पुलिस ने वीडियो काल के जरिए परिरिजनों को अंतिम दर्शन कराने के बाद संस्कार किया। इस सलमान मौजूद था। इसके बाद युवती की अस्थियां एंबेसी को भेजने की तैयारी शुरू हो गई। इसी बीच शनिवार को सोशल मीडिया पर युवती की मौत का मामला रसूखदारों से जुड़े होने की वायरल हुई तो जांच शुरू की गई।हजरतगंज पुलिस का दावा है कि इलाके के सभी बड़े होटलों के एंट्री रजिस्टर को चेक किया गया है। युवती के अस्पताल में दर्ज कराए गए पते पर पड़ताल शुरू की गई।हजरतगंज के जिस होटल में रुकने की बात कही थी वहां पुलिस को उसके ठहरने का कोई भी साक्ष्य नहीं मिला है।
इसी के ही साथ ही होटल के बाहर व अंदर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है, जिसमें थाई युवती के आने-जाने का कोई भी साक्ष्य उपलब्ध नहीं है। हालांकि पुलिस का दावा है कि होटल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन में किसी भी विदेशी शख्स के होटल में रुकने का सवाल ही नहीं उठता है। अगर किसी भी होटल ने कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया है तो उसपर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अब सवाल उठता है कि आखिर युवती शहर में कहा रुकी थी, जिसे पता कर पाने में कमिश्नरेट पुलिस नाकाम साबित हो रही है।पुलिस का दावा है कि उसने क्षेत्र के 10 बड़े होटलों के कर्मचारियों से पूछताछ भी की है, जो थाई युवती के ठहरने की बात से साफ इनकार कर रहे हैं।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…