जिलाधिकारी ने रात्रि में शहर में स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

UP Special News

अधिकारी सुनिश्चित करें, कोई भी व्यक्ति खुले में या फुटपाथ पर न सोए-जिलाधिकारी

बलिया/जनमत/14 दिसम्बर 2024। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने रात्रि में बलिया शहर में स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी जगह व्यवस्थाएं सुचारू पाई गई। जिलाधिकारी ने थाना कोतवाली के समीप स्थित डूडा द्वारा निर्मित रैन बसेरा के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद से व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि रैन बसेरा में साफ- सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाय। आमजन की सुविधा के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों यथा-उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी व केयर टेकर का नाम रैन बसेरा के दीवार पर अंकित कराया जाय।

इसके साथ ही उन्होंने अधिशासी अधिकारी से कहा कि बलिया शहर में स्थित रैन बसेरों की जानकारी एवं संबंधित कार्मिकों के मोबाइल नंबर सहित बैनर रेलवे स्टेशन व बस अड्डा पर लगवाया जाय, ताकि जरूरतमंद व्यक्ति आसानी से रैन बसेरा तक पहुंच सकें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी व्यक्ति खुले में या फुटपाथ पर न सोए। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि यहां पर 56 लोगों के रुकने की व्यवस्था है।

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल परिसर में स्थित रैन बसेरा सहित अन्य रैन बसेरों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री डी0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री राजेश कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर श्री आत्रेय मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री विजय पति द्विवेदी तथा सीएमएस डॉ सुजीत कुमार यादव उपस्थित रहें।

REPORTED BY GANESH TIWARI

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR