संभल (जनमत):- यूपी के संभल के थाना कैलादेवी क्षेत्र की ग्रामपंचायत भमौरी पट्टी में सरकार ने ग्रामसभा की जमीन पर पौधारोपण कराया था । जिसके बाद मौजूदा ग्रामप्रधान ने उस जमीन पर बिना किसी अनुमति के खनन कर मिट्टी उठाकर अपने निजी प्रयोग के लिये ले ली । जिसके चलते पौधारोपण पर विभागीय लागत के साथ – साथ सरकार के मिशन को पूरी तरह से ठेंगा दिखा दिया गया ।
जिंदा रहने के लिये हवा पानी बहुत ही आवश्यक तत्व हैं । सरकार लगातार घट रहे वन क्षेत्रों को लेकर चितिंत है जिसके चलते उत्तर प्रदेश में सरकार की योजना के तहत खाली पडी सरकारी भूमि पर बडे पैमाने पर पौधारोपण किया गया है । परन्तु इस पर भी जिम्मेदारों ने पलीता लगा दिया मामला थाना कैलादेवी क्षेत्र की ग्रामपंचायत भमौरी पट्टी के ग्रामप्रधान के द्वारा सरकारी जमीन पर सरकार की योजना के तहत पौधारोपण किया गया था । जिसके बाद विभागीय कार्यवाही पूरी होने के बाद ग्रामप्रधान ने उस खाली जमीन पर बिना किसी अनुमति के खनन करा दिया । जिसके चलते पौधारोण पर सरकार का लगा हुआ सभी पैसा बरबाद कर दिया गया । जिम्मेदार पूरे मामले पर मौन हैं । वहीं सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को ग्राम प्रधान चूना लगा रहे हैं ।
REPORT- RAM VRESH..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…