फ़तेहपुर/जनमत/17 दिसम्बर 2024। फ़तेहपुर जिले में खनिज विभाग द्वारा मोरम खदानों से निकलने वाले ओवरलोड वाहनों व अवैध खनन पर खदान संचालकों के ऊपर लगातार कार्रवाई की जा रही है लेकिन इसके बावजूद कई खदानों में अवैध खनन का खेल अब भी जारी है। अढावाल मोरम खदान ए-10 का वायरल जीपीएस वीडियो में स्पष्ट है कि किस तरह एनजीटी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए हैवी पोकलैंड मशीनों से बीच जलधारा से मोरम निकाली जा रही है। बीती रात भी अवैध खनन की मिली शिकायतों के आधार पर एसडीएम सदर ने टीम के साथ अढावाल की खदान में छापेमारी की और जांच उपरांत कार्यवाई की बात कही है।
जिला खान अधिकारी सौरभ गुप्ता ने बताया कि नवम्बर 2024 से अब तक अवैध खनन व परिवहन पर 933 वाहनों का चालान करके लगभग छह करोड़ रुपये की धनराशि खनिज विभाग की कार्रवाई से राजस्व के मद में जमा हुई है। जो अभी तक पिछले वित्तीय वर्ष से एक करोड़ 40 लाख अधिक है। यह अभियान लगातार चलता रहता है और आगे भी शिकायत मिलने पर कार्यवाई की जाएंगी।
वहीं अढावाल की खदानों में लगातार हो रहे अवैध खनन पर कहा कि पहले भी इस पर जुर्माना लगाया जा चुका है और जांच कर फिर से कार्यवाई की जाएंगी। फिलहाल जनपद में अढावाल, ओती व लिलरा समेत पांच खदान संचालित है।
REPORTED BY BHIM SHANKAR
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR