सीलयुक्त स्ट्रांग रूम का शिफ्टवार ड्यूटी लगे अधिकारियों किया जा रहा निगरानी व अवलोकन

UP Special News

तीनों स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी मॉनीटर से जुड़े एलईडी टीवी पर प्रत्याशी या अभिकर्ता कर सकते है अवलोकन

भदोही/जनमत। लोकसभा निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण व सकुशल ढ़ग से सम्पन्न कराने के क्रम में मतदान पश्चात् 04 जून को मतगणना हेतु सील युक्त स्ट्रांग रूम में रखें ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा रिटर्निग आफिसर विशाल सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन द्वारा अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

ज्ञातव्य हो कि 25 मई को देर रात्रि में पोलिंग पार्टियों द्वारा वोटिंग के बाद जमा किये गये सभी ईवीएम को प्रेक्षकगण, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, प्रत्याशी या अभिकर्ता की उपस्थिति में विधान सभावार स्ट्रांग रूम में सील कर कागज पर हस्ताक्षर कर चस्पा किया गया है।

जिसका शिफ्टवार ड्यूटी लगे अधिकारियों के अलावा सुबह व शाम दो पालियों में गहनता के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण कर रजिस्टर में अवलोकन की स्थिति तथा हस्ताक्षर किया जाता है। साथ ही तीनों स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु कुल 23 सीसीटीवी कैमरें तथा उनके मॉनीटर का भी निरीक्षण किया जाता है।

विधान सभावार सभी सीसीटीवी तथा उसके मॉनीटर का सम्पर्क बाहर लगे बड़ी एलईडी टीवी से किया गया है। जिसका अवलोकन प्रत्याशी या अभिकर्ता भी कर सकते है। तीनों स्ट्रांग रूम हेतु अलग-अलग बंकर बनाकर केन्द्रीय पुलिस बलों के साये में सशस्त्र संतरी शिफ्टवार 24 घण्टे निगरानी कर रहे है। कलेक्ट्रेट परिसर सहित विशेषकर स्ट्रांग रूम की तरफ बिना वैध पास के प्रवेश वर्जित है। साथ ही स्ट्रांग रूम के छतों पर व पीछे भी केन्द्रीय पुलिस बल के जवान मुस्तैद किये गये है। शिफ्टवार तीन चरणों में अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है।

REPORTED BY – ANAND TIWARI

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR