शानदार होगा योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण समारोह…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव् में भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में जीत हासिल की | पार्टी की दूसरी बार जीत के बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां जोरशोर से चल रही है. आगामी 25 मार्च को शाम 4 बजे अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया है कार्यक्रम में 12 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ ही 5 उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे | इतना ही नहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री योग गुरु बाबा रामदेव सहित सभी प्रमुख मठों और मंदिरों के महंत भी मौजूद रहेंगे |

योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण कार्यक्रम न केवल पार्टी के वरिष्ठ नेता गण शामिल हो रहे साथ ही देश नामचीन उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है| गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, मणिपुर और गोता के मुख्यमंत्री शामिल होंगे इन सभी को निमंत्रण भेजा गया है। बता दें कि 24 मार्च को बीजेपी विधान मंडल दल की बैठक होनी सुनिश्चित हुआ है | इस दिन ही शाम 4 बजे लोक भवन में बैठक होगी बैठक में विधायक दल का नेता निर्वाचित किया जाएगा हालांकि, माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ही यूपी के सीएम बनेंगे, मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होगी बैठक साथ ही सह-पर्यवेक्षक रघुवर दास भी बैठक में मौजूद रहेंगे शपथ ग्रहण से पहले सीएम योगी ने विधान परिषद से इस्तीफा दिया था वे इस बार गोरखपुर शहरी सीट से विधायक चुने गए हैं. दरअसल, 2017 विधानसभा चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया था. वे तब गोरखपुर से सांसद थे ऐसे में उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था और 8 सितंबर 2017 को निर्विरोध विधान परिषद चुनाव जीत गए थे उन्होंने एमएलसी रहते हुए ही सीएम पद का कार्यकाल पूरा किया.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..